कोरबा: पोंडी-उपरोड़ा अनुविभाग के ग्राम तानाखार में ग्राम सचिव के ख़िलाफ़ जनप्रतिनिधियों ने ही मोर्चा खोल दिया है. सचिव के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाये गए है. इस बाबत SDM पोंडी उपरोड़ा को पत्र लिखकर सचिव को ग्राम पंचायत से हटाने का आग्रह किया गया है.
क्या लिखा है ख़त में?
तानाखार सरपंच तीजबाई और उप सरपंच भुवनेश्वर प्रसाद समेत अन्य पाँच द्वारा अधोहस्ताक्षरित पत्र में उल्लेख किया गया हैं कि, ग्राम पंचायत तानाखार के सचिव मोहनचंद कौशिक के खिलाफ ग्रामीणजन व जन-प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत प्रस्तुत की जा चुकी है, जिसका जांच दिनांक 04/10/2024 और 25/08/2025 को जनपद पंचायत – पोंड़ी उपरोड़ा द्वारा गठित जांच-दल द्वारा किया गया है. उक्त शिकायत के जांच के बावजूद आज तक सचिव का अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया गया है. इससे ग्रामवासियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है.
घेराव करने की दी चेतावनी
अतः श्रीमानजी आपसे निवेदन है कि ग्राम पंचायत तानाखार के सचिव मोहनचंद कौशिक का 7 दिवस के भीतर स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए. यदि निर्धारित अवधि में उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो विवश होकर ग्राम पंचायत के जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मिलकर जनपद कार्यालय, पोंड़ी उपरोड़ा का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.