छत्तीसगढ़: सर्व आदिवासी समाज व जिला कांग्रेस कमेटी ने अजाक थाने का किया घेराव

छत्तीसगढ़: अंबिकापुर सैकड़ो की संख्या में सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आदिवासी थाने का घेराव किया है.

Advertisement

दरअसल 11 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा चुनावी प्रचार के दौरान अंबिकापुर शहर से ग्राम अजिरमा स्थित राधा कृष्ण मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची रही. जहां मौके पर मौजूद अरविंद मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए मंदिर में पूजा अर्चना करने से मना करने का आरोप लगाई थी. इसके बाद इसकी शिकायत अंबिकापुर के आदिवासी थाने में की गई और कहा गया था कि 48 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो थाने का घेराव किया जाएगा.

बावजूद इसके 48 घंटे बीच जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर सैकड़ो की संख्या में सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आदिवासी थाने का घेराव किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. लेकिन इधर थाना प्रभारी के द्वारा कहा गया कि इसकी जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी

Advertisements