Chhattisgarh: सरगुजा में दूसरे चरण की मतदान की शुरुआत…

Chhattisgarh: मैनपाट और सीतापुर ब्लॉक को मिलाकर बनाएं गए कुल 367 मतदान केंद्र, मैनपाट ब्लॉक में 54396,सीतापुर ब्लॉक में 67322 दोनों ही ब्लॉक को मिलाकर कुल 121718 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, मैनपाट ब्लॉक में डीडीसी के 02,बीडीसी के 17,सरपंच के 44 और पंच के 363 पदों के अलग-अलग प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटिंग के बाद होगा तय.

Advertisement

सीतापुर ब्लॉक में डीडीसी के 02,बीडीसी के 15,सरपंच के 41 और पंच के 340 पदों के अलग-अलग प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटिंग के बाद होगा तय, सीतापुर और मैनपाट ब्लॉक में सुबह 07 बजे से 03 बजे तक होगा मतदान.

आज ही वोटिंग के बाद मतगणना कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा तय कि, किसे मिला जनता का जनादेश.

Advertisements