Vayam Bharat

छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार में धारा 144 लागू, रैली-जुलूस पर रोक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, हिंसा के बाद बलौदा बाजार के क्या हैं हालात?

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. सोमवार को हुए बवाल के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती है. शहर में धारा 144 लागू है. CCTV कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से इस पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

सतनामी समाज का आंदोलन सोमवार को अचानक ही हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने लगभग 70 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. 5000 की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने जो बैरिकेड लगाए थे, उसे भी प्रदर्शनकारियों ने गिरा दिया.

बलौदा बाजार के एसपी सदानंद कुमार के मुताबिक, सतनामी समुदाय के प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को थी. सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन को लिखित में ये आश्वासन दिया था कि विरोध शांतिपूर्ण होगा. पथराव की इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

SP ने बताया कि उपद्रवी कलेक्टर कार्यालय के परिसर में भी घुस गए. वहां भी तोड़फोड़ की. कार्यालय में आग लगा दी. वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एसपी ने कहा कि घटना से संबंधित वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. बलौदा बाजार हिंसा की जांच शुरू कर दी गई है.

15 मई को गिरौदपुरी के मानाकोनी स्थित सतनामी समाज के धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ की गई थी. सतनामी समाज इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग कर रहा है. सतनामी समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए सोमवार को दशहरा मैदान में विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही थी, साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का आह्वान भी किया था.

हिंसा में 50 बाइकें, दो दर्जन से अधिक कारों को नुकसान पहुंचा है. सीएम विष्णु देव साय ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब कर घटना की जानकारी ली है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. विजय शर्मा ने कहा कि जिसने भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बलौदा बाजार में रैली, जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisements