एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ का जलवा: बिलासपुर के 4 पावरलिफ्टर्स ने नेपाल में जीते गोल्ड…

नेपाल के पोखरा में आयोजित संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एसबीकेएफ) इंटरनेशनल गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग ने शानदार प्रदर्शन किया है। 3 से 7 अप्रैल तक चले इस खेल महाकुंभ में बिलासपुर के चारों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

मास्टर-1 श्रेणी में उत्तम कुमार साहू ने 435 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। सीनियर अंडर-30 में मेघा भगत ने 352.5 किलोग्राम के प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल किया। सब-जूनियर अंडर-17 वर्ग में श्रीवर्धन श्रीवास्तव ने 395 किलोग्राम और प्रियांशु मानिकपुरी ने 370 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

भारतीय टीम के कोच उत्तम कुमार साहू और मेघा भगत पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मेघा भगत को प्रतियोगिता शुल्क के लिए आर्थिक मदद प्रदान की थी।

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खास बात यह है कि श्रीवर्धन, प्रियांशु और मेघा तीनों ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के हैं। एसबीकेएफ के संस्थापक अध्यक्ष पंकज गावले ने सभी विजेताओं को बधाई दी है।

Advertisements