छत्तीसगढ़ में एक विषैले सांप के काटने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि कोरबा जिले में अलग-अलग घटनाओं में सांप के काटने से मरने वाले तीन लोगों में एक महिला और उसका डेढ़ साल का बेटा भी शामिल है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शनि बाई कोले और उनका बेटा विनय कुमार, पाली पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में अपने घर में सो रहे थे, जब उन्हें शनिवार की रात को सांप ने काट लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पाली इलाके के करणवापारा गांव में इसी तरह की घटना में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में पाली विकास खंड के अंतर्गत डोंगानाला गांव में एक 15 साल की लड़की की सर्पदंश से मौत हो गई थी. मानसून सीजन शुरू होते ही पाली ब्लॉक के वन क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं.