Vayam Bharat

जशपुर जिला संग्रहालय में बनेगा स्पेस कॉर्नर, रखे जाएंगे नासा द्वारा भेजे गए टिकट्स

नासा ने जब जशपुर के बच्चों के नाम जब अंतरिक्ष में भेजे तो बच्चों को उसकी यादगार के तौर पर अंतरिक्ष यात्रा के टिकट्स छात्रों को भेजे गए थे. अब वो जिला संग्रहालय में रखे जाएंगे, जिससे जशपुर आने वाले लोग जिले की इस सफलता से रूबरू हो सकेंगे. इसके लिए शुक्रवार को एन ई इस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं जिला संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ विजय रक्षित को टिकट सौंपे गए.

Advertisement

इस अवसर पर नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया कि जशपुर जिले के छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. जिले के कई छात्रों के नाम नासा के अंतरिक्ष यानों के साथ स्पेस की सैर पर भेजा गया है एवं कुछ के नाम तो मंगल ग्रह पर नासा के रोवर के साथ चहलकदमी कर रहे हैं. यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाला जशपुर प्रदेश का एकमात्र जिला है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने पत्र में जिले की इस उपलब्धि पर बधाई दी थी.

ज्ञातव्य है कि नासा के द्वारा सभी छात्रों को यादगार के तौर पर उनके नामों के अंतरिक्ष सैर की टिकट्स भी भेजी गयी थी, जो अब जशपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय की शोभा बढ़ाएंगे. कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा जिले के लोगों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत ये कदम उठाया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में अंतरिक्ष ज्ञान मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अभिनव पहल से जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, उन्हें जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रायोगात्मक गतिविधियों के आयोजन से जिले में छात्रों को अंतरिक्ष को जानने और समझने का अवसर मिल रहा है. ‘अन्वेषण’ कार्यक्रम के तहत थ्रीडी प्लनेटोरियम के साथ साथ एस्ट्रोनॉमी लैब के द्वारा जीएसएलव्ही प्रक्षेपण सेटेलाइट, टेलोस्कोप, थ्रीडी सेट सहित अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों की भी प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी जा रही है.

उल्लेखनीय है कि जिले का यह एक मात्र संग्रहालय है, जहां जिले के इतिहास से जुड़ी प्राचीन युग एवं जनजातीय संस्कृति से संबंधित चीजें रखी गई हैं. डॉ रक्षित ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संग्रहालय आने वाले छात्र भी इन टिकट्स को देख कर प्रेरणा प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित विषय विशेषज्ञ मनीष गुप्ता ने भी इस कदम की सराहना की.

Advertisements