छत्तीसगढ़: वाड्रफनगर में आवारा कुत्तों का आतंक… अब तक 6 बच्चों को बनाया शिकार

बलरामपुर: वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों के भीतर छह छोटे बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया. इन घटनाओं से नगर में दहशत का माहौल बन गया है. बढ़ती घटनाओं से लोग खासे चिंतित हैं और प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

नवीन मामला नगर के बस स्टैंड इलाके का है, जहां एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के कान को बुरी तरह नोच डाला. मौके पर मौजूद लोगों की फुर्ती से बच्ची की जान बचाई जा सकी, लेकिन बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं ओमप्रकाश कुशवाहा का 5 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था तभी उसे भी आवारा कुत्ते ने शिकार बनाया,स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. खासकर शाम और सुबह के समय ये कुत्ते झुंड बनाकर घूमते हैं और राहगीरों को अक्सर निशाना बनाते हैं। सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है, जो इनके आसान शिकार बन रहे हैं.

लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर नगरवासी भयभीत हैं. लोग अपने बच्चों को बाहर भेजने से डरने लगे हैं, अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है.

इस संबंध में बीएमओ हेमंत दीक्षित ने बताया कि कुत्ते के काटने की स्थिति में घबराने की बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचना चाहिए और एंटी-रेबीज का इंजेक्शन जरूर लगवाना चाहिए.

उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है. नगरवासियों का कहना है कि नगर पंचायत और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के उपाय करने चाहिए, ताकि लोगों में फैली दहशत खत्म हो सके और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Advertisements
Advertisement