छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड एवं नगरीय निकायों के विकास कार्यों की कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं लोड शेडिंग की समस्या के निराकरण के लिए जिले में निर्माणाधीन 33 केव्ही के सब स्टेशनों के निर्माण, विद्युत लाइनों के विस्तार, ट्रांसफॉर्मर लगाने के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कार्यों की गति बढ़ाते हुए वर्षा ऋतु के पूर्व कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने को कहा.
कलेक्टर ने नगरीय निकायों अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय प्रक्रिया उपरांत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रारम्भ ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय निकायों के राजस्व में वृद्धि के लिए राजस्व की वसूली करवाने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने नगरीय निकायों की दुकानों का किराया ना पटाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करवाने के निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य मे अरुचि रखते हुए निर्माण ना करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना एवं राशन कार्ड निर्माण का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिलाने को कहा. इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, सीएमओ नगरपालिका जशपुर योगेश्वर उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.