Chhattisgarh: सड़क पर अचानक धरती धंसकने से मचा हड़कंप… प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

 

सूरजपुर जिले के सोनगरा-बनारस मार्ग पर देर रात अचानक धरती का पेट फटने जैसा नजारा देखने को मिला. सड़क किनारे अचानक बने गहरे गड्ढे ने लोगों में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया.

एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, नायब तहसीलदार हिना टंडन, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सतीश साहू, वीरेंद्र कुमार चौधरी, नारद सिंह ध्रुव और भटगांव थाना पुलिस ने मिलकर मौके पर नियंत्रण साधा. भारी वाहनों की आवाजाही तत्काल रोक दी गई और छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया.

गड्ढे की जांच में सामने आया कि सड़क के नीचे किसी अज्ञात हाथ ने तीन पीवीसी पाइप डाले थे. खेतों में पानी भरने और पाइप से पानी बहने की वजह से मिट्टी कटने लगी और सड़क का हिस्सा धंस गया. ग्रामीणों ने इसे बेहद रहस्यमयी घटना बताते हुए कहा कि अगर प्रशासन समय पर कदम नहीं उठाता तो कई वाहन इस गड्ढे की भेंट चढ़ सकते थे.

जेसीबी मशीन से खुदाई कर गिट्टी और बोल्डर डाले गए, जिससे अस्थायी तौर पर सड़क को सुरक्षित किया गया. हरिभूमि संवाददाता व मंडल उपाध्यक्ष शरद चंद्र द्विवेदी ने सबसे पहले इस खतरे की सूचना जिला प्रशासन और थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद तुरंत अमला हरकत में आया.

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिनों में इस मार्ग का स्थायी रिपेयर पूरा कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस ने दुर्घटना रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है.

इस आकस्मिक कार्रवाई में प्रमुख रूप से शरद चंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, राजा लाल भगत, मनोज सिंह, अनुराग द्विवेदी, विजय सोनी, प्रकाश तिग्गा, बालेश्वर सिंह, शमीम शेख, तन्नू खान, सन्नी बारगाह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि- “अगर प्रशासन देर करता तो सोनगरा रोड पर कभी न भूलने वाला हादसा घट सकता था.

Advertisements
Advertisement