Chhattisgarh: सूरजपुर बना गोकुलधाम… जन्माष्टमी पर्व पर उमड़ा कृष्ण भक्ति का सैलाब

 

सूरजपुर: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शहर के अग्रसेन चौक पर जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. देर रात तक हुए धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और कृष्ण भक्ति के रंग में पूरा नगर सराबोर हो गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर एस. जयवर्धन, विशिष्ट अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी प्रशांत ठाकुर, अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने की. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, परिषद सदस्य सुभाष गोयल, एसडीएम सिवनी जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

मटका फोड़ प्रतियोगिता में दिखा जोश

बारिश और फव्वारों के बीच हुए मटका फोड़ मुकाबले में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया. चारों ओर गूंजते भजनों और जयकारों के बीच दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था.

प्रथम स्थान – खालपारा महंगावा टीम (1 मिनट 25 सेकंड) : ₹11,000 नगद व ट्रॉफी

द्वितीय स्थान – चिरमिरी टीम (53 सेकंड) : ₹5,100 नगद व ट्रॉफी

तृतीय स्थान – बजरंग दल महंगावा टीम (1 मिनट 38 सेकंड) : ₹3,100 नगद व ट्रॉफी एवं अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए.

कलाकारों ने बांधा समां

जागरण एंड म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति में अंतरा शुक्ला, आंचल शुक्ला व ओम सोनी ने भजनों से वातावरण को कृष्णमय कर दिया.

स्व. निशांत बंसल को श्रद्धांजलि

मंच से स्व. निशांत बंसल को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसने कार्यक्रम को और अधिक भावुक बना दिया.

Advertisements
Advertisement