कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छता श्रमदान के तहत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालय परिसरों सहित हाट-बाजार स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है. लोगों को परिसर की नियमित साफ-सफाई रखने की अपील जा रही है.
Advertisement
इसी कड़ी में मनोरा में बाजार परिसर से चौक तक श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. इस दौरान श्रमदान करने वालों में जनपद सदस्य शोशन टोप्पो, जनपद पंचायत सीईओ रघुनाथ राम, प्रधानमंत्री आवास के विकासखण्ड समन्वयक, सरपंच, सचिव, समूह की दिदियॉ और ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
Advertisements