रायपुर जिले के 5 नए और पुराने 22 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को शिक्षक जून में मिलेंगे. इन स्कूलों में 71 संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष सितंबर-अक्टूबर में आवेदन मंगवाए गए थे. भर्ती के लिए 4,762 आवेदन आए हैं. प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करके पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. आवेदनों की जांच के बाद 1,603 अभ्यर्थी पात्र हैं. वहीं हिंदी मीडियम से पढ़ाई होने, रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं होने, TET क्वालिफाई नहीं होना और आयु की वजह से 2,282 को अपात्र किया गया है.
इसके अलावा अधूरे फार्म और जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं उनके लिए भी आवेदन करने वालों को भी अपात्र किया गया है. ऐसे आवेदनों की संख्या 877 है. पात्र-अपात्र सूची पर अभ्यर्थी 28 मार्च तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. फाइनल चयन सूची लोकसभा चुनाव के बाद जारी होने की संभावना है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कई स्कूलों में मुख्य विषय के शिक्षक नहीं है. शिक्षकों के अभाव में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को विषय की तैयारी करने में कठिनाई आई. स्कूल प्रबंधन ने लैब टेक्नीशियन की मदद से अथवा बगल के स्कूल के शिक्षक की मदद लेकर पाठ्यक्रम पूरा किया है. स्कूल प्रबंधन का दावा है कि सरकारी शिक्षक बनने के कारण संविदा में नियुक्त शिक्षकों ने बीच सत्र में छोड़कर चले गए, इस वजह से परेशानी हुई.
आत्मानंद स्कूल की भर्ती में जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं थी, उनके लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस वजह से इन्हें अपात्र किया गया है. एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने और अपूर्ण होने की वजह से भी अपात्र घोषित किए गए हैं.
पदनाम संख्या पात्र अपात्र
प्रधान पाठक (प्रा.) 1 91 16
प्रधान पाठक (मी.) 1 145 35
असिस्टेंट ग्रेड तीन 1 34 926
सहायक शिक्षक 31 436 404
सहायक शिक्षक लैब 1 354 79
शिक्षक व्यायाम 1 21 95
शिक्षक गणित 4 165 161
शिक्षक विज्ञान 1 78 72
शिक्षक अंग्रेजी 12 22 106
शिक्षक सा. विज्ञान 7 60 50
व्याख्याता फिजिक्स 3 88 60
व्याख्याता गणित 1 84 83
व्याख्याता कामर्स 7 25 195
कुल- 71 1,603 2,282