मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के कृषकों को संबंधित विभागों द्वारा शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देने के उदेदश्य से निरंतर कार्य किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में कृषि विभाग तकनीकी मार्गदर्शन देकर मनोरा विकासखण्ड के ग्राम मधवा निवासी कृषक अंकित तिग्गा को जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत लाभ दिया गया है. अंकित तिग्गा को जैविक खेती की प्रेरणा कृषि विभाग से मिला. साथ ही उन्हें समय-समय पर कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण व जानकारी भी मिली. अंकित ने विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर जैविक खाद निर्माण, उसका उपयोग, जैविक पोषक तत्व प्रबंधन, जैविक कीट नियंत्रण के उपाय को अपनाया.
कृषक तिग्गा ने बताया कि उनका कुल 0.614 हेक्टेयर रकबा है, जिसमें से वे 0.400 हेक्टेयर में जैविक खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रसायन युक्त खेती की तुलना में जैविक खेती से उन्हें अधिक लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि रसायन युक्त खेती से भूमि कठोर हो जाती थी, लागत भी अधिक लगती थी, रासायनिक युक्त आनाज मिलता था. भूमि की भौतिक रासायनिक एवं जैविक दशा खराब हो जाती थी.
कृषि विभाग से कृषक अंकित तिग्गा को अम्बीका पैडीवीडर, हैण्ड स्प्रेयर, जैविक खाद, जैविक पोषक तत्व, जैविक कीटनाशक दवा तथा जुताई रोपाई हेतु अनुदान सहायता राशि मिली है. कृषक अंकित तिग्गा ने कृषि विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ खेती के लिए सहायता राशि मिलने से खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.