Vayam Bharat

छत्तीसगढ़: धमतरी में होने जा रहा है सबसे बड़ा जल सम्मेलन, 5 और 6 अक्टूबर को ‘जल जगार महोत्सव’ का होगा आयोजन

जल संरक्षण की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. धमतरी ज़िले में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जल सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. ये सम्मेलन 05 और 06 अक्टूबर को धमतरी के गंगरेल में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का नाम “जल जगार महोत्सव” रखा गया है.

Advertisement

इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. जल संरक्षण और जल संचयन की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में वार्ता करेंगे. इस अवसर पर नवरात्रि मेला, अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन, जल ओलंपिक और कार्निवल के साथ-साथ सबसे बड़ा ड्रोन शो पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा. ये महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लबरेज़ होगा. मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के लोगों से जल जगार महोत्सव में शामिल होने की अपील की और एक वीडियो संदेश जारी किया है.

Advertisements