कलेक्टर ने जशपुर CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं दी

कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट कार्यालय में जशपुर डीपीएस में CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जशपुर के विघार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी हासिल की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियाँ निरंतर ऊंचाइयों को छू रही हैं और इसका एक शानदार उदाहरण इस बार फिर देखने को मिला है. यहां के देव पब्लिक स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यालय के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ स्कूल का, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. यह सफलता नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में धानी साहू ने 93%, प्रियांशी गुप्ता 85%, चिराग साव 81% अंक एवं 12वीं कॉमर्स में नंदनी सारंगी ने 84.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. साथ ही अपराजिता नंदे, रोहित गुप्ता, प्रिशा ताम्रकार, श्रृंखला इनका भी परिश्रम सराहनीय है. उनकी इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. छात्रों की इस सफलता ने विद्यालय में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है, जिससे अन्य छात्र-छात्राएँ भी प्रेरित हो रहे हैं.

ये हैं 10वीं के टॉपर

10 वीं कक्षा में भी छात्राओं ने बाज़ी मारी। वैष्णवी वर्मा ने 97.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया. उनकी इस कामयाबी ने यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और उचित मार्गदर्शन से असंभव को भी संभव किया जा सकता है. उनके साथ-साथ वर्णिका पाठक ने 90.4%, प्रांशु सतपति 88% और वैष्णवी गुप्ता ने 87.8%, दुर्गेश गुप्ता 84%, रुचि प्रजापति 81.2 और वरका हुसैन एवं सानवी गुप्ता 80% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इन छात्राओं की मेहनत और लगन ने स्कूल के शैक्षणिक स्तर को एक नई ऊंचाई दी है.

सामूहिक मेहनत का परिणाम: मैनेजिंग डायरेक्टर

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि यह पूरे विद्यालय, अभिभावकों और शिक्षकों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है. हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और यह परिणाम उस परिवर्तन का संकेत है जो समाज में आ रहा है.” उन्होंने अभिभावकों को भी इस सफलता में भागीदार मानते हुए उनके सहयोग और समर्थन की सराहना की.

हुआ सम्मान समारोह

विद्यालय में इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इन मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. विद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी. देव पब्लिक स्कूल की यह उपलब्धि सिर्फ एक परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि यह बेटियों की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक है. यह परिणाम इस बात का प्रमाण है कि यदि अवसर और मार्गदर्शन मिले तो बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. विद्यालय की इस शानदार सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य की दिशा बेटियाँ तय कर रही हैं – आत्मविश्वास, मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ.

Advertisements