जशपुर जिले में नगर पालिका परिषद जशपुर, नगर पंचायत कुनकुरी, नगर पंचायत कोतबा, नगर पंचायत बगीचा एवं नगर पंचायत पत्थलगांव में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु विहित प्राधिकारी कलेक्टर रोहित व्यास और जनसामान्य की उपस्थिति में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में 19 दिसंबर को सम्पन्न हुआ.
इस वार्ड आरक्षण प्रकिया के तहत नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में कुल 20 वॉर्ड में से अनारक्षित मुक्त वॉर्ड 2,3,5,13,9,10,19 और अनारक्षित महिला वॉर्ड 8,20,11 है. अनुसूचित जनजाति मुक्त 01,07,15,16,17 और अनुसूचित जनजाति महिला वॉर्ड 4,12,14 है. अनुसूचित जाति मुक्त वॉर्ड 18 और अनुसूचित जाति महिला वॉर्ड 06 है.
इसी तरह बगीचा में कुल 15 वॉर्ड में से अनारक्षित वॉर्ड 01, 04, 07, 08, 10 और अनारक्षित महिला वॉर्ड 02, 06, 12 है. अनुसूचित जनजाति मुक्त वॉर्ड 05,11,13,15 और अनुसूचित जाति महिला वॉर्ड 03,09 है. अनुसूचित जाति मुक्त वॉर्ड 14 है.
कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वॉर्ड में से अनारक्षित मुक्त वॉर्ड 07, 09, 12, 13, 15 और अनारक्षित महिला वॉर्ड 03, 04, 05 है. अनुसूचित जनजाति मुक्त वॉर्ड 01,06,11 और अनुसूचित जनजाति महिला वॉर्ड 02, 08 है. अनुसूचित जाति मुक्त वॉर्ड 14 और अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त वॉर्ड 10 है.
पत्थलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वॉर्ड में से अनारक्षित मुक्त वॉर्ड 04, 05, 09, 12, 13, 14 और अनारक्षित महिला वॉर्ड 10, 11 है. अनुसूचित जनजाति मुक्त वॉर्ड 01, 06, 08 और अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 03, 07 है. अनुसूचित जाति मुक्त वॉर्ड 02 और अनुसूचित जाति महिला वॉर्ड 15 है.
नगर पंचायत कोतबा क्षेत्र में कुल 15 वॉर्ड में से अनारक्षित वॉर्ड मुक्त 02, 05, 08, 09, 14 और अनारक्षित महिला वॉर्ड 06, 11 है. अनुसूचित जनजाति मुक्त वॉर्ड 01, 03, 07, 15 और अनुसूचित जनजाति महिला वॉर्ड 04, 12 है. अनुसूचित जाति मुक्त वॉर्ड 10 और अनुसूचित जाति महिला वॉर्ड 13 है.
ये खबर भी पढ़ें