Vayam Bharat

Chhattisgarh: जुआरियों की सजी थी महफिल, आ धमकी पुलिस, फिर 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh:  जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कसा है. इसी दौरान अकलतरा पुलिस ने अकलतरी गांव से जुआ खेलते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार 5 जुआरी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार जुआरी, अजय साहू उम्र 31 वर्ष साकिन कीर्तिनगर वार्ड क्रं 11 थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर, शिव कुमार चौहान उम्र 33 वर्ष साकिन कोटमीसोनार वार्ड क्रं 19 थाना अकलतरा, राहुल टाण्डी उम्र 25 वर्ष साकिन कीर्तिनगर वार्ड क्रं 11 थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर, गांधीदास मानिकपुरी 38 वर्ष साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा, निखिल कुमार श्रीवास उम्र 20 वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं.

Advertisement

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकलतरी तालाब के पास कुछ जुआरियों के द्वारा जुआ का फाड़ लगाया गया है और जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद अकलतरा पुलिस ने घेराबंदी करके मौके पर दबिश दी और मौके से 5 जुआरी अजय साहू, शिव चौहान, राहुल टांडी, गाँधीदास मानिकपुरी, निखिल श्रीवास को गिरफ्तार किया है. साथ ही, जुआरियों के कब्जे से साढ़े 19 हजार और 4 मोबाइल को जब्त किया है.

आपको बता दें कि जिले में अवैध शराब, जुआ धड़ल्ले से जारी है. इस पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाने पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और अब 5 जुआरियों पर शिकंजा कसा गया है. पुलिस का कहना है कि जहां से भी सूचना मिलेगी, वहां दबिश देकर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements