कोरिया: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है. भारतीय जनता पार्टी कोरिया के सभी जिला पंचायत सदस्यों और दो जनपद पंचायत बैकुंठपुर और सोनहत के जनपद सदस्यों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
नामांकन दाखिल: 31 जनवरी को जिला पंचायत कोरिया के 10 में से 9 भाजपा प्रत्याशियों ने बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया. कोरिया जिले की दोनों जनपद पंचायत के भाजपा समर्थित, अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने अपने जनपद मुख्यालय में सैकड़ों समर्थकों बीच बाजे गाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन रैली: भाजपा की नामांकन रैली में मुख्य रूप से शामिल बैकुंठपुर विधायक भइया लाल राजवाड़े ने कहा कि भाजपा से उतारे गए सभी प्रत्याशी लोकप्रिय हैं और सभी प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. राजवाड़े ने दावा किया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और विष्णुदेव साय सरकार के विकास सहित मोदी की गारंटी के साथ चुनाव जीतेंगे. उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी.
रेणुका सिंह का दावा: प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशियों की क्षेत्र में और भाजपा में अच्छी और ईमानदार के साथ कर्मठ छवि है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के विकास सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित की योजना जैसे महतारी वंदन के रूप में प्रदेश की बहनों को आर्थिक सहयोग, किसानों से ऊंचे समर्थन मूल्य में उपज खरीदने और उन्हें अंतर की राशि के रूप में कृषि उन्नति के लिए लाभ प्रदान करना, प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी को आवास दिलाने सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की वजह से जीत मिलेगी.
जीत का दावा: कोरिया जिले के युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की ऊर्जा एकजुटता और हर अभियान पर जीत दर्ज करने की जिद और बुलंद हौसला ही हमारी जीत को तय कर देती है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार देश में विकास और उन्नति की जननी मानी जाती है. जिनकी पहल से समूचे राष्ट्र और प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं की बयार चल रही है. प्रदेश की विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार है. उन्होंने दावा किया कि निश्चित ही हम निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जोरदार जीत दर्ज करने जा रहे हैं.
भाजपा का भरोसा: नामांकन रैली में शामिल त्रिस्तरीय चुनाव प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि ”कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रत्याशियों की साफ सुथरी छवि के साथ केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं और प्रदेश की विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार की वजह से त्रिस्तरीय चुनाव को जीत मिलेगी.”