Chhattisgarh: पेंड्रा में दर्दनाक हादसा, टैंकर-मोपेड की टक्कर, महिला समेत 3 की मौत, 1 महिला की हालत गंभीर

GPM: पेंड्रा बसंतपुर मार्ग में शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां एक मोपेड बाइक पेट्रोलियम टैंकर से टकरा गई है, हादसे मे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement

दरअसल पेंड्रा बसंतपुर मुख्य मार्ग में पटियाला हाउस के पास मेन रोड में यह हादसा हुआ है, एक ही मोपेड बाइक में 4 लोग सवार होकर जा रहे थे, जिसमे 2 महिलाए और 2 युवक थे तभी सामने से आ रहे पेट्रोलियम टैंकर से टकरा गए. घटना मे 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, एक महिला गंभीर रूप से घायल है, घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कोलबीरा और सोनबचरवार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

फिलहाल पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है वही जिले में लगातार हो रहे हादसों को लेकर लोगों मे आक्रोश देखा जा रहा है.

 

Advertisements