Vayam Bharat

शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर में विगत दिवस 12 नवंबर को जनजातीय गौरव स्मृति का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच, ग्राम पंचायत झरगाँव सरपंच सुधीर मिंज उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं जनजातीय महानायकों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ. तत्पश्चात् राज्यगीत का गायन हुआ.

Advertisement

संस्था के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. जी. एस. बेदी द्वारा जनजातीय समाज की ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से परिचय कराया गया. जनजातीय समाज द्वारा हमेशा जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण हेतु किए गए संघर्ष का स्मरण किया गया.

कार्यक्रम की संयोजक प्रणिता सोरेंग ने इस अवसर पर जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के उददेश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा करमा नृत्य एवं कुडुख लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति पर गत डेढ़ माह से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा चित्रकला, भाषण, क्विज आदि के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. इस अवसर पर चलचित्र आरआरआर की प्रेरणादायी क्लिप एवं रश्मि किरण पन्ना द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान पर पॉवर पाईंट प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का संचालन पंकज पैंकरा और सतीश किस्पोट्टा द्वारा किया गया, साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के व्याख्याता श्री प्रदीप भगत उपस्थित थे.

ये खबर भी पढ़ें

जनजातीय गौरव दिवस: जशपुर जिले में ‘माटी के वीर पदयात्रा‘ का हुआ भव्य आयोजन, 32 जनजातीय खिलाड़ी हुए समानित

Advertisements