Left Banner
Right Banner

Chhattisgarh: ट्रक ने महिला को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा के बम्हनीडीह के बस स्टैंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है और ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा उसका बेटा बाल-बाल बचा है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी और 2 घण्टे से ज्यादा वक्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रही, क्योंकि सड़क पर ही महिला का शव पड़ा हुआ था. घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ड्राइवर भाग गया है.

सूचना के बाद मौके पर बम्हनीडीह पुलिस पहुंची और मृतक के परिजन के साथ ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद 2 घण्टे बाद आवागमन बहाल हो सका. इधर घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा.

दरअसल, कोरबा के सीतामढ़ी की धनबाई प्रजापति और उसका बेटा योगेश, मलदा गांव आए थे. यहां से वे वापस लौट रहे थे और बाइक को योगेश चला रहा था. इस दौरान मां और बेटा बम्हनीडीह के बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक से बाइक का हैंडल पड़ा और गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे महिला धनबाई आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर बाइक चला रहा बेटा योगेश दूर छिटक गया, इसलिए उसकी जान बच गई. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने घटनाकारित ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी ड्राइवर फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement