मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र के माड़ाकोट जंगल में गुरुवार शाम एक दंतैल हाथी के हमले में पंडरीपानी निवासी 55 वर्षीय रामप्रसाद साय की दर्दनाक मौत हो गई. रामप्रसाद अपने दो साथियों के साथ जंगल गए थे, जहां कोरिया वनमंडल से मरवाही वनमंडल में आए एक हाथी से उनका सामना हो गया. हमले से बचने के लिए तीनों ग्रामीण भागे, लेकिन पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान हाथी ने रामप्रसाद को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके दो साथियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि अकेले होने के कारण हाथी आक्रामक है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल में जाने से बचने की अपील की है.
Advertisements