छत्तीसगढ़: एक ही सड़क-एक ही जगह पर पर तीन दिन के अंदर 2 बार लूट, पुलिस हैरान, FIR दर्ज

कुरुद: धमतरी जिले में इन दिनों चोरी, डकैती व लूट के मामले बढ़ते जा रहे है जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है. इस लूट के वारदात में जहां कोई अपना जान गवां बैठ रहे है तो हालात इतने बदतर होते जा रहे है कि कई स्थानों पर सड़कों पर सफर करते राहगीर भी अब सुरक्षित नही है. एक ऐसी ही घटना भखारा थाना क्षेत्र से आई है जिसमे सप्ताभर के भीतर भखारा से सिलिडीह के बीच अलग-अलग घटनाओं में दो राहगीर लूट के शिकार हो गये है.

Advertisement1
ज्ञात सूत्रों के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले  सिलतरा और सेमरा मोड़ के पास एक सप्ताह में दो लुट की घटना हो गई है. पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर दोनों घटनाओं में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध पंजीबंध किया है। जिले की साईबर और भखारा पुलिस बुधवार को घटना स्थल पहुचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2)/ 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पहली घटना
6 सितंबर की दोपहर की बताई जा रही है जिसमे दल्ली राजहरा (बालोद) निवासी तिकेश्वरी गजेंद्र पति अरुण गजेंद्र अपने मायके डूंडा(रायपुर) से तीजा पर्व मनाकर पुराना धमतरी रोड से वापस घर जा रही थी तभी भखारा थाना अंतर्गत सिलतरा मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने चलती मोटरसाइकिल से उनके हाथ मे पकड़े मोबाइल को छीनकर रफ्फूचक्कर हो गया. जिसकी शिकायत उन्होंने भखारा थाना में दर्ज करवाई है.
दूसरी घटना
9 सितंबर की बताई जा रही है जिसमे शाहिल हुसैन/ पिता यजीद हुसैन महादेव वार्ड कांकेर अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर कांकेर से पुराना धमतरी-रायपुर रोड से  अपने रिश्तेदार जो कि अस्पताल में भर्ती है के ईलाज के लिए पैसा पहुंचाने रायपुर जा रहे थे. तभी शराब भट्ठी के आगे सेमरा मोड़ के बीच मे मोटरसाइकिल स्प्लेंडर में सवार अज्ञात दो लुटेरे ने चलती गाड़ी में।पीछे बैठे उनकी पत्नी के हाथों पर्स छीनकर फरार हो गया। पर्स में 30 हजार नगद और मोबाइल के अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे. प्राथी द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट भखारा पुलिस को दे दी है.
लूट का तरीका और लुटेरो का हुलिया एक समान
दोनों ही घटना में प्रार्थियों के रिपोर्ट के आधार पर यह बात पता चला है कि दोनों ही वारदात को दोपहर के दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों का हुलिया और मोटरसाइकिल को पीड़ितों ने पहचान लिया है. जिसमे नम्बर प्लेट के नम्बर को आरोपियों द्वारा हल्का खरोच मारकर छुपा दिया गया है. दोनों ही घटना के लुटेरों की हुलिया लगभग एक जैसी ही बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले की तब्दीश में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है.
Advertisements
Advertisement