रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के बाद आज नतीजों का दिन है. मंगलवार 11 फरवरी को 173 नगरीय निकायों के लिए वोटिंग हुई. इसमें 10 नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. महापौर पद के लिए चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर , रायगढ़, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, धमतरी और चिरमिरी निगम में महापौर पद के लिए वोटिंग हुई.
9 बजे से वोटों की गिनती: सुबह 9 बजे सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती के बाद साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गिनती चल रही है. रायपुर नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत सेजबहार स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में वोटों की गिनती की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए कुल 238 टेबल लगाए गए हैं. इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए लगाए गए हैं.
173 निकायों के आएंगे नतीजे : 10 नगर निगमों के साथ 49 नगर पालिक परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए भी वोटिंग हुई. मेयर के साथ साथ नगर पालिका और नगर पंचायत में पार्षदों को चुनने के लिए जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहर सरकार चुनने के लिए इस बार कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 1531 को संवेदनशील और 132 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया.