जल जागृति जशपुर के अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के 32वें दिन का आयोजन जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत भितघरा में किया गया.
वॉटर हीरो नीरज वानखड़े ने उपस्थित लोगों को विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से जल संरक्षण के उपायों को समझाया. विभिन्न खेल गतिविधियों के द्वारा जल बचाने के लिए लोगों से आग्रह किया. उपस्थित लोगों से संवाद के माध्यम से जल बचाने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रत्यक्ष संवाद व लोगों की भागीदारी तथा विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से रोचक जानकारी देते हुए जल संरक्षण के महत्व को सरल तरीके से विस्तृत रूप से समझाया.
पद्मश्री जागेश्वर यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा जल जागृति जशपुर अंतर्गत 32 दिवसीय जल जागरूकता कार्यक्रम पानी बचाने हेतु जिला प्रशासन की नई पहल है. आज का यह कार्यक्रम जल जागृति का समापन कार्यक्रम नहीं अपितु जल बचाने की शुरुआत का दिन है. अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने भविष्य के लिए पानी बचाएं. प्रकृति निस्वार्थ भाव से हमें अपने अनमोल धरोहर देती है पर हम सभी अपने अपने स्वार्थ के अनुरूप इसका दोहन कर रहे है पानी इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके बिना इस पृथ्वी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम जल और प्रकृति की रक्षा करें. जागरूकता अभियान के माध्यम से जल संरक्षण हेतु प्रशासन ने पहल की है. अब हम सभी को मिलकर इसे आगे ले जाना है और जशपुर में जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना है. जल बचाने की शुरुआत हमें अपने घर से करना चाहिए। जल आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है, आने वाली पीढ़ी के लिए हमें अधिक से अधिक जल बचाना जरूरी है.
मोनिका टोप्पो जिला पंचायत सदस्य और अरविंद गुप्ता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने सभी से जल बचाने का आह्वान किया. उपस्थित लोगों को जल बचाने और वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करते हुए सभी को जल संरक्षण के लिए आगे आने हेतु कहा. जल हमारे जीवन के लिए अभिन्न अंग है. अगर हमें अपने भावी पीढ़ी के लिए जल बचाना है तो हमें अभी से जल बचाना होगा. ये केवल एक व्यक्ति से संभव नहीं है हम सभी को मिलकर सम्मिलित प्रयास से जल बचाना है. जल बचाने की शुरुआत हमे अपने घर से करना है.
कार्यक्रम में पद्मश्री जागेश्वर यादव, मोनिका टोप्पो जिला पंचायत सदस्य, अरविंद गुप्ता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बगीचा, शांति नन्दन तिर्की, दीपक एक्का व भारत गुप्ता जनपद सदस्य बगीचा, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत जशपुर, अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बगीचा, डिप्टी रेंजर वन विभाग, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत बगीचा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एन आर एल एम बगीचा, विभिन्न ग्राम पंचायतों भितघरा, टांगरडीह, गुरमहाकोना, कुटमा, सुतरी, रेंगले, जुरुडांड, कलिया, बुटंगा, साहीडांड, सरबकोंबो, पंडरीपानी, रनपुर, कुदमुरा, करमा, तंबाकछार, रमसमा, बच्छराव, गायलूंगा के सरपंच, सचिव, पंच, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह की दीदियां, आसपास के गांवों के 1000 से अधिक संख्या में ग्रामीणजन व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.