-Ad-

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर: राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र फिलहाल वहीं स्थित है। यह अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जा सकता है। इससे प्रदेश में अगले दो दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Advertisement

कई जिलों में बारिश की संभावना

रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटों में सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री और सबसे कम तापमान 21.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज की गई है।

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं। लटोरी में 80 मिमी, चांदो में 70 मिमी, कुनकुरी में 60 मिमी, बलरामपुर, कोटाडोल, सामरी, मालखरौदा, नवाड़ आदि स्थानों पर 50 मिमी तक बारिश हुई। अंबिकापुर, जैजैपुर, बसना, सरायपाली, डभरा, बेमेतरा, खरोरा समेत दर्जनों स्थानों पर 20 से 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आगामी चेतावनी और पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश तथा मेघ गर्जन की स्थिति बन सकती है। वहीं 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा।

बदल छाएंगे, बरसात की उम्मीद

रायपुर शहर में बुधवार को आसमान पूरी तरह से मेघमय रहेगा। दिन में एक-दो बार वर्षा होने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और आद्र्रता में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Advertisements