महतारी सदन योजना से बदलेगा छत्तीसगढ़, महिला केन्द्रित विकास का बनेगा मॉडल- विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के करेली बड़ी गांव से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया. नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान शुरू की गई महतारी सदन योजना को सीएम साय ने प्रदेश की माताओं और बहनों की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण बताया.

महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाण पत्र

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री एवं कुरूद के विधायक अजय चन्द्राकर सहित सचिव निहारिका बारिक और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं गणमान्य नौगरिक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने आस्था महिला संकुल संगठन करेली बड़ी की महिला समूह सदस्यों को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाण पत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री ने परिसर मौलश्री का पौधा भी रोपा.

माताओं-बहनों की शक्ति और सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महतारी सदन माताओं-बहनों की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र होगा. महतारी सदन शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के द्वार खोलेंगे. उन्होंने कहा कि इन सदनों में महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. माताएं-बहनों के लिए महतारी सदन में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement