सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में समाधान शिविर स्थल पर योग, स्वच्छता अभियान एवं खेलों का हुआ आयोजन

कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में समाधान शिविर स्थल पर योग, स्वच्छता अभियान एवं खेलों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

इसी कड़ी विगत दिवस 05 मई 2025 को कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोरिया में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन स्थल पर प्रातः 6.30 बजे से योग, स्वच्छता अभियान पश्चात् फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 05 टीमें शामिल हुईं. जिसमें विजेता कोरवाबहरी एवं उप विजेता कुरकुंगा को शील्ड, कप एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों में जबरजस्त उत्साह देखा गया एवं खेल प्रेमियों नें खूब आनंद लिया.

Advertisements