छत्तीसगढ़: गांजा तस्करी में युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज

छत्तीसगढ़: डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर जिले की पुलिस ने अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है. हाल के 24 घंटों में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तारी, मवेशी तस्करी के फरार सरगना की धरपकड़, और एक गुम महिला को सकुशल परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य.

गांजा तस्करी में 1 युवक गिरफ्तार, 5 किलो गांजा और बाइक जप्त

भटगांव थाना पुलिस को 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अम्बिकापुर से चांदनी बिहारपुर गांजा बेचने मोटरसाइकिल से निकल रहा है. इस सूचना पर ग्राम सोनगरा में घेराबंदी कर दिलेश जायसवाल उर्फ चंदन (21 वर्ष) को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 5 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

झारखंड का फरार मवेशी तस्कर कोरिया से गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

11 जून को चौकी बसदेई पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में 3 तस्करों से 5.50 लाख रुपये मूल्य के 21 मवेशी जब्त किए थे, लेकिन मुख्य सरगना मकसूद खान मौके से फरार हो गया था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरी के आधार पर कोरिया जिले में छापा मारकर मकसूद खान (ग्राम बाना मसुरिया, गढ़वा, झारखंड) को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में उसने मवेशी तस्करी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से रेकी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया है। उसके खिलाफ धारा 111 BNS सहित अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई है.

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य यादव व अशोक केंवट शामिल रहे.

गुम हुई महिला को महिला रक्षा टीम ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया

12 जुलाई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के पास गश्त के दौरान महिला रक्षा टीम को एक महिला रोती हुई मिली। पूछताछ में पता चला कि वह 2-3 दिन पहले घर से बिना बताए निकल गई थी और उसके परिजनों ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

टीम ने तत्काल बसदेई पुलिस से संपर्क किया और महिला के परिजनों को बुलाकर उसे सकुशल सुपुर्द किया। यह मानवीय कार्य पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता का परिचायक है.

 

 

Advertisements