छत्तीसगढ़ की बिटिया खुशबू नाग ने रचा इतिहास, NPC वर्ल्ड वाइड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की अबूझमाड़ की बेटी खुशबू नाग ने NPC वर्ल्ड वाइड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खुशबू ने कई विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़ा। 22 वर्षीय खुशबू एक साधारण बढ़ई की बेटी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव बेहबेड़ा के सरस्वती शिशु मंदिर से की। बाद में नारायणपुर के आत्मानंद कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की।

2019 में मां के कैंसर से निधन के बाद भाई की सलाह पर खुशबू ने जिम जाना शुरू किया। कोच दिलीप यादव ने उनकी प्रतिभा पहचानी और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में खुशबू नारायणपुर के सिटी नाइट जिम में ट्रेनर हैं। वह युवतियों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं। उनकी यह उपलब्धि आदिवासी अंचल की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

Advertisements