छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा मे एक सरकारी कॉलेज मे आज उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब एक प्रोफेसर ने छात्रा को कॉलेज बिल्डिंग में एक कमरे में बंद कर दिया और मनचले अंदाज में पप्पी लेने की कोशिश की प्रोफेसर ने पहले फुसलाकर और मीठी-मीठी बातें करके छात्र को कमरे में बुलाया था.
छात्र ने किसी तरह खुद को बचाया और कमरे से भाग निकली साथ ही प्रोफेसर को खरी खोटी सुनाते हुए इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य से की, यह सब देखकर कॉलेज में हंगामा मच गया, लेकिन बदनामी के डर से सभी को समझाया दिया गया और छात्रा से प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई की बात कह कर उसे चुप कर दिया गया.
अब देखना होगा कि कालेज प्रबंधन, प्रोफेसर पर क्या कार्यवाही करता है, छात्राओं ने एक प्रोफेसर के खिलाफ आवाज बुलंद की है. छात्राओं का आरोप है, प्रोफेसर यही नहीं, कई बार वह अश्लील संदेश भी भेजते हैं.
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा के एक सरकारी कॉलेज की छात्रा को प्रोफेसर द्वारा प्रताड़ित और गलत हरकतों के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसे दबाने की कोशिश कर रहा है अब देखना है कि इस पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है.
सैकड़ों छात्राओं ने इस घटना के बाद हंगामा किया,वहीं, जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस और ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचे, जबकि छात्रा के साथ ऐसी घटना होना कॉलेज प्रबंधन के लिए शर्मिंदगी की बात है.
जबकि कालेज प्रबंधन द्वारा किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया. वहीं, छात्राओं ने प्रोफेसर को हटाने की मांग की है, और कहा कि अगर प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी उग्र आंदोलन करेंगे.
शर्मिंदगी की वजह से चुप रह जाती है छात्राएं…
इस घटना के बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नहीं दिया था. कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, जिला कलेक्टर महोदय को कॉलेज प्रबंधन ने कोई सूचना नहीं दिया और कलेक्टर तक मामला पहुंचा ही नहीं.
कॉलेज प्रबंधन ने प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. छात्राओं के मुताबिक, आरोपी प्रोफेसर कई बार ऐसी घटना कर चुके हैं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. कई छात्राओं ने तो शर्मिंदगी की वजह से आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुंह ही नहीं खोला.