Left Banner
Right Banner

छिंदवाड़ा: किडनी फेल होने से हुई थी मौत… दो साल की बच्ची का कब्र से निकाला गया शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र में एक 2 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला थम नहीं रहा है. वहीं मौत के बाद बच्ची के शव को दफना दिया गया था. पुलिस प्रशासन ने बच्ची के शव को कब्र खोदकर निकलवाया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शव का पहले पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया था. स्थानीय विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है और कहा कि आखिर मृतक बच्ची के परिजनों की बात पहले क्यों नहीं सुनी गई.

छिंदवाड़ा के बड़कुही निवासी 2 वर्षीय योजिता ठाकरे की शनिवार दोपहर किडनी फेल होने की वजह से नागपुर में मौत हो गई थी. इसके बाद उनके परिजनों द्वारा बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. वहीं आज परासिया पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़कुही मोक्षधाम से कब्र खोदकर पोस्टमार्टम हेतु बच्ची का शव निकलवाया, जिसके बाद बच्ची के शव को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे हैं.

फिलहाल मृत बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम पर सवाल उठाते हुए परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र परासिया में जब किडनी फेल होने से दो से तीन मौतें ही हुई थी, तभी मैंने प्रशासन को चेता दिया था. मृत बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाए लेकिन तब प्रशासन नहीं जागा और अब 11 मौतें हो जाने के पश्चात प्रशासन अपनी नींद से जगा है. यह प्रशासन की विफलता है.

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

उन्होंने कहा कि वहीं कल भी मृत बच्ची के दादा लेखराम ठाकरे ने मीडिया चर्चा करते हुए बताया था कि कल शाम तक स्थानीय या जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृत बच्ची के पोस्टमार्टम हेतु उनसे किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया था. अब सवाल यह उठता है कि आखिर मृत बच्ची के दाह संस्कार से पहले पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया गया?

Advertisements
Advertisement