छिंदवाड़ा : लोकायुक्त ने रावनवाड़ा पंचायत सचिव को 12 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. आरोपी सचिव की शिकायत क्षेत्र के एक ठेकेदार ने लोकायुक्त से की थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नियाज अहमद खान द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत रावनवाड़ा में 6 पुलिया बनवाई गयी थी. इसके साथ ही पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था. इन कार्यों की कुल लागत 90 हजार रुपए थी.इसका बिल पास करने की एवज में ग्राम पंचायत रावनवाड़ा के सरपंच अरुण कुमार नवेत एवं सचिव राजकुमार सोनी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी.
उक्त शिकायत का सत्यापन उपरांत सोमवार को कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार सोनी को ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर 12 हजार 5 सौ रुपए बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोाकयुक्त ने पकड़ लिया. आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है. कार्रवाई में लोकायुक्त ट्रेप दल के इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान एवं लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा.