Vayam Bharat

छिंदवाड़ा: चायनीज मांझा विक्रेताओं पर पुलिस का शिकंजा, 2 लाख रुपये का सामान जब्त

छिंदवाड़ा : पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देश पर जिले में चायनीज मांझा के अवैध व्यापार पर कार्रवाई तेज कर दी गई है.चायनीज मांझा, जो पशु-पक्षियों और मानव जीवन के लिए खतरनाक है, की बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली की अगुवाई में छिंदवाड़ा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया.सूचना के आधार पर पुलिस ने गोलू मालवी, धर्मेंद्र मालवी, और प्रकाश मालवी को उनके कब्जे में भारी मात्रा में चायनीज मांझा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया.

जब्त माल

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से कुल 9 बंडल (432 घिर्री) चायनीज मांझा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

गिरफ्तार आरोपी:

  1. गोलू मालवी (35 वर्ष), निवासी कुम्हारी मोहल्ला, छिंदवाड़ा
  2. धर्मेंद्र मालवी (30 वर्ष), निवासी कुम्हारी मोहल्ला, छिंदवाड़ा
  3. प्रकाश मालवी (20 वर्ष), निवासी कुम्हारी मोहल्ला, छिंदवाड़ा

टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, अनिल विश्वकर्मा, रविंद्र सिंह ठाकुर, सत्येंद्र कुरकांजी, शैलेन्द्र, सागर, और रामकुमार की अहम भूमिका रही। उनके योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.

पुलिस का यह अभियान चायनीज मांझा के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Advertisements