छिंदवाड़ा : कुडीपुरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ी में देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी.उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची.दोनों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया.पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि दो पेड़ों से टकराने के बाद एक सूखे कुएं पर जा गिरी है.कार टकराने के बाद दोनों पेड़ उखड़ गए. जानकारी अनुसार प्रवीण राणे पिता दयाराम राणे, उम्र 28 साल गीतांजलि कालोनी और अनिल पिता चंदू जैन उम्र 38 साल खिरका मोहल्ला के रहने वाले है.दोनों रात करीब डेढ़ बजे सिवनी की तरफ जा रहे थे.
इसी दौरान रामगढ़ी स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर मोड़ पर कार की तेज गति होने के अनियंत्रित होते हुए एक पेड़ से जा टकराई.गति इतनी अधिक थी कि कार दो पेड़ों को जड़ से उखाड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी.इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों को कार से निकाला.108 से दोनों के शवों को जिला अस्पताल भिजवाया.सुबह पुलिस ने दोनों शवों की पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आवाज सुनकर निकले घरवाले
घटना स्थल से महज 15 फुट की दूरी पर एक मकान है.हादसे के बाद कार की धड़ाम से मकान में रह रहे सभी सदस्य घबरा गए. उन्होंने बाहर निकलकर देखा एक कार गड्ढे में पड़ी है.दो युवक उसमें फंसे हुए थे.उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन किया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
व्यापार करते थे दोनों
बता दें कि मृतक प्रवीण राणे ट्रेवल्स का काम करता था.उसके पास चार कारें थी जो किराए पर चलाता था.वही अनिल जैन फ्लेक्स का काम करता था.उसका विवाह हो चुका था.उसका एक पांच साल का बेटा और एक तीन साल की बेटी है.
हादसे में युवक की मौत
रोहित पिता किरण धुर्वे नादनवाड़ी पाढुर्ना का रहने वाला है. वह बुधवार को अपने बीमार जीजा का इलाज कराने छिंदवाड़ा आया हुआ था.शाम को इलाज कराकर वह वापस घर लौट रहा था.इसी दौरान प्रधानघोघरी के पास देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.इस हादसे में उसकी मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हादसे में दो घायल
मोहखेड़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से हो गई है.एक गंभीर घायल हो नागपुर रेफर किया गया है। वही दूसरे का इलाज छिंदवाड़ा में चल रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.जानकारी अनुसार विवेक पिता लक्ष्मण धुर्वे 20 साल, गोलू पिता राम प्रसाद कवरेती २8 साल दोनों नर्सला के रहने वाले है.
दोनों बाइक से किसी काम के लिए सुबह सांवरी आए हुए थे. सांवरी से काम करने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान दोपहर 2 बजे जरूण के पास सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एनव्ही 1507 ने टक्कर मारी है.हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर घायल हो गए है.एक युवक को नागपुर रेफर किया गया है.वही दूसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.