अमरवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत राफा और लहगडुआ में सांसद विवेक बंटी साहू ने भूमि पूजन किया यह भूमि पूजन उप स्वास्थ्य केंद्र और CHO आवास गृह बनाने के लिए किया गया ग्रामीणों को बेहतर इलाज मिले. इसलिए छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की मेहनत रंग लाई. अब ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर इलाज गांव में ही दिया जाएगा.
सांसद ने कहा कि विधायक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री जी ने विकास के लिए 15 करोड रुपए की राशि अलग से दी है अमरवाड़ा में पानी को लेकर शक्कर पेज परियोजना के माध्यम से 4 हजार 424 करोड़ की योजना बना रही है. उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करने पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू व अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया ग्रामीणों ने बताया कि उनकाे इलाज के लिए 14 से 15 किलोमीटर दूर अमरवाड़ा जाना पड़ता था परंतु अब सांसद विवेक बंटी साहू और अमरवाड़ा विधायक की अनुशंसा से आदिवासी भाई बहनों और बाकी ग्रामीणों को भी 24 घंटे बेहतरीन इलाज की सुविधा गांव में ही उपलब्ध की जाएगी.
राफा और लहगडुआ के ग्रामीणों ने सांसद विवेक बंटी साहू और अमरवाड़ा विधायक का धन्यवाद दिया भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक कमलेश शाह भाजपा के जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा, रामनारायण धुर्वे, विनोद चंद्रवंशी, खुशनैन सूर्यवंशी, संतोष साहू, शैलेंद्र पटेल और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राफा सी.एच.ओ.अधिकारी सुधा धुर्वे लहगडुआ CHO अधिकारी सुनैना डेहरिया स्वास्थ्य विभाग एएनएम और आशा कार्यकर्ता उपस्थिति रही.