चिकन चंगेजी संकट में! कर्नाटक के किसानों ने पलटा पासा, पाकिस्तान को टमाटर भेजने से किया इनकार!

जम्मु-कश्मीर के पहलगाम हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है. भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले लिए हैं. इसी बीच कार्नाटक किसानों ने भी पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार कर दिया है और बिना टमाटर पाकिस्तान में लोग चिकन चंगेजी नहीं बना सकते.

Advertisement

दरअसल, कार्नाटक के कोलार जिले की एपीएमसी मार्केट पूरे एशियाई महाद्वीप में दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी है. कोलार जिले के गुणवत्तायुक्त टमाटर देश के अधिकांश राज्यों और यहां तक कि विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं. कोलार से टमाटर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और दुबई सहित विभिन्न देशों में निर्यात किए जाते हैं, लेकिन अब यहां से पाकिस्तान के लिए टमाटर नहीं भेजे जाएंगे.

दरअसल, हाल ही में आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए. इसके चलते केंद्र सरकार पहले ही पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले लिए हैं. वहीं अब कोलार में किसानों और व्यापारियों ने पाकिस्तान को टमाटर का निर्यात नहीं करने का फैसला लिया है. इसके बाद कोलार से पाकिस्तान को टमाटर की आपूर्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पाकिस्तान को होती थी इतने टन टमाटर की आपूर्ति

किसानों और व्यापारियों ने पाकिस्तान को टमाटर की आपूर्ति न करने का निर्णय लिया है. बता दें कि हर साल कोलार से पाकिस्तान को 800 से 900 टन टमाटर की आपूर्ति की जाती थी. हालांकि, पहलगाम हमले के मद्देनजर अब किसानों और व्यापारियों पाकिस्तान को एक भी टमाटर नहीं भेजने का फैसला किया है. यहां के किसान और व्यापारी पाकिस्तान को टमाटर निर्यात करके करोड़ों रुपए कमा रहे थे, लेकिन अब पाकिस्तान को कोलार से टमाटर निर्यात नहीं किए जाएंगे.

अब पाकिस्तान को उठानी होगी परेशानी

किसानों और व्यापारियों ने कहा कि वो पाकिस्तान को टमाटर नहीं भेजेंगे. भले ही इससे उन्हें नुकसान हो. वो केंद्र सरकार द्वारा लिए गए हर निर्णय के प्रति प्रतिबद्ध हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में पानी रोकने समेत अन्य प्रतिबंध लगा दिए हैं. वहीं कोलार के किसानों और व्यापारियों ने अब ये कदम उठाया है. अब पाकिस्तान के लोगों को टमाटर और सब्जियों के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी.

Advertisements