Vayam Bharat

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बोले- युवा नशे की चपेट रहें तो देश के भविष्य पर पड़ेगा प्रभाव नकारात्मक

नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थ के रोकथाम को ले कर झारखंड सरकार काफी प्रखरता के साथ कार्य कर रही है एवं एवं नशा मुक्त झारखंड का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसी के तहत जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय अभियान राज्य स्तर पर चलाए जा रहा है. इसी कड़ी में आज बुधवार को रांची के मोराबादी मैदान में मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Advertisement

इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की उपस्थिति रही, साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री एवं कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध विभिन्न गतिविधियों के तहत युवाओं के द्वारा साइकिल रेस एवं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.

 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है.जिससे राज्य भी अंधकार में चला जाएगा.इसलिए हर हाल में राज्य को नशा मुक्त बनाना है उन्होंने कहा कि नशा के तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा था ताकि आने वाले दिन झारखंड राज्य को नशा मुक्त बना सके यह हमारा संकल्प है.

इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव एल ख्यान्ते ने कहा कि हम सबको मिलकर राज्य को नशा मुक्त बनाना है.उन्होंने कहा कि युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि युवा अच्छे दोस्त होने के नाते अपने दोस्त को जो नशा कर रहे हैं.उन्हें बचाने का प्रयास करें ताकि वह नशा से बच सके.

इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जितने भी युवा है सभी से अपील है कि नशा जो नाश करता है उसे बच्चे और आगे बढ़े और एक दूसरे का सहयोग करें और संकल्प ले कि झारखंड को नशा मुक्त बनाना है.इसके लिए प्रचार प्रसार भी करें.

Advertisements