सीधी: सिंगरौली मार्ग का निर्माण कार्य बीते कई वर्षों से चल रहा है. लेकिन आज दिनांक तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका जिसकी वजह से सीधी से सिंगरौली जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई निर्माण एजेंसियां इस कार्य को पूर्ण करने का प्रयास किया लेकिन आज दिनांक तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
पिछले कई वर्षों से सीधी सिंगरौली हाईवे सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हो सका और मध्य प्रदेश में सीधी सिंगरौली मार्ग चर्चा का विषय भी बना रहता है ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी जिले की बैठक ली गई और बैठक के दौरान सीधी कलेक्टर,सीधी सांसद सहित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं उनके द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाने के कहा गया है.
बैठक सीधी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई है जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी कलेक्टर, सीधी सांसद सहित विधायक गण जुड़े रहे हैं.