Left Banner
Right Banner

जशपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने तीन पर्यटन सर्किटों मुख्यमंत्री ने किया विमोचन,जिले के पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

जशपुर, :* मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज कुनकुरी स्थित मयाली नेचर कैम्प में पहुंचे. जहां उन्होंने मयाली में एडवेंचर जोन का शुभारम्भ किया. इस एडवेंचर जोन के द्वारा जशपुर के पर्यटन को नया मुकाम प्राप्त होगा साथ ही यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. यहां पर पोंटून बोट, एक्वा साइकिलिंग, कयाकिंग, फ्लोटिंग जेटी, बम्पर बोट, लाइफ रिंग, स्पीड बोट का मयाली एडवेंचर जोन में संचालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पोंटून बोट में बैठ कर मधेश्वर महादेव के विहंगम दृश्य का आनंद लिया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के लिए तीन नए पर्यटन सर्किटों का विमोचन किया. जिसमें एडवेंचर सर्किट, स्पिरिचुअल एवं हेरिटेज सर्किट और नेचर एवं वाइल्ड लाइफ सर्किट शामिल हैं. स्पिरिचुअल एवं हेरिटेज सर्किट जिले के कोतेबीरा से शुरू होकर तमता, किलकिला, कैलाश गुफा, खुडियारानी, लिखा पत्थर, मधेश्वर पहाड़, शारदा धाम, देशदेखा, सोगड़ा आश्रम, जयमरगा, ग्वालिन सरना, देउरकोना को शामिल किया गया है. वहीं नेचर एवं वाइल्ड लाइफ सर्किट में मकरभंजा जलप्रपात, दनगरी जलप्रपात, पंडरापाट, राजपुरी जलप्रपात, बादलखोल अभ्यारण्य, छुरी जलप्रपात, गुल्लु जलप्रपात, भृंगराज जलप्रपात, नीमगांव डैम, रानीदाह जलप्रपात एवं सारुडीह चाय बागान को शामिल किया गया है.

ट्रेकिंग, मकरभंजा जलप्रपात, बेलवार जलप्रपात, खमगड़ा डैम, मयाली नेचर कैम्प, देशदेखा हिल कैम्प, सरना ईको एथेनिक रिसोर्ट एवं देखदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर को शामिल किया गया है. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सालिख साय, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, श्री पवन साय, श्री भरत सिंह, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री सुनील गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

*जनजातीय पर्वतारोहण अभियान से जनजातीय युवा तय करेंगे उचाईयों का सफर*

जशपुर के युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति उत्साह जगाने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा जनजातीय पर्वतारोहण अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है. जिसके तहत जशपुर जिले के युवाओं को हिमांचल प्रदेश के मियाड़ घाटी में पर्वतारोहण, रोप क्लाइम्बिंग एवं अन्य साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये प्रशिक्षण प्राप्त युवा जशपुर में आकर यहां के स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षण देकर पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे. इसके माध्यम से जनजातीय युवाओं के सशक्तिकरण के साथ उनके लिए अवसरों में वृद्धि का कार्य किया जा रहा है.

समूह की महिलाओं मुख्यमंत्री का जताया आभार*

इस अवसर पर मयाली नेचर कैम्प में कार्यरत लक्ष्मी स्वसहायता समूह एवं तुलसी स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुख्यमंत्री से मुलाकात की. जिसमें महिलाओं ने बताया कि वे मयाली नेचर कैम्प में कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मयाली के विकास से अब यहां बहुत से पर्यटक आते हैं.जिससे हमें अच्छी आमदनी होने लगी है. यहां पर अब एडवेंचर गतिविधि होने से हमें और भी आय का साधन मिलेगा.हमारे बच्चों को भी यहां रोजगार मिलेगा। इसके लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. स्थानीय समिति द्वारा उन्हें काष्ट निर्मित मधेश्वर महादेव की कलाकृति भी भेंट की गई.

Advertisements
Advertisement