मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के TT नगर में ठेले से खरीदे फल, ऑनलाइन किया पेमेंट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी साधारण छवि को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. कभी बाजार में सब्जी लेना तो कभी सड़क किनारे लोगों से बातचीत करना उनकी आदत में शुमार है. यही कारण है कि उनकी पहचान बहुत कम समय में ही प्रदेश में चहेते मुख्यमंत्री के तौर पर हो चुकी है. ऐसे ही आज सीएम मोहन यादव अपने काफिले को छोड़कर बाजार फल और सब्जी खरीदने पहुंचे.

सीएम मोहन यादव बिना किसी बढ़े काफिले के बाजार पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम वाला लंबा चौड़ा काफिला नहीं था. केवल एक गाड़ी में वो सवार थे तो दूसरी गाड़ी में कुछ सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घर के लिए फल खरीदे और उनका पेमेंट ऑनलाइन किया.

मुख्यमंत्री डॉ यादव सादे ढंग से सिर्फ दो वाहनों में बाजार पहुंचे और 15 मिनट रुक कर फल खरीद कर अपने निवास लौट गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्रैफिक की रेड लाइट पर रख कर सामान्य नागरिकों की तरह वाहन चालक को निर्धारित समय रोककर फिर ग्रीन लाइट होने पर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अन्य नागरिकों से भी बातचीत की. इसके साथ ही डॉ यादव ने ठेले वालों से उनके व्यवसाय के संबंध में भी बातचीत की.

सब्जी खरीदने का फोटो हो रहा वायरल

सीएम मोहन यादव अपनी सादगी के लिए पहचाने जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका सड़क किनारे सब्जी खरीदते हुए फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथ न तो कोई सुरक्षाकर्मी है और न ही काफिले की कोई गाड़ी है. वे केवल एक स्कूटी से ही बाजार में सब्जी खरीदने निकल गए. इसी दौरान का फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसको लेकर तरह-तरह की बात कहते नजर आ रहे हैं.

मध्यप्रदेश की राजनीति में कई ऐसे नेता हुए हैं जो अपना लाव लश्कर छोड़कर आम जनता से मिलने पहुंच जाते हैं. यही कारण है कि इनकी छवि जनता के बीच में अलग बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement