Vayam Bharat

मुख्यमंत्री मोहन यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे शुभारंभ, जानें कितनी टीमें हैं शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव प्रदेश में खेल को बढ़ावा दे रहे हैं. इस कड़ी में मोहन सरकार के खेल मंत्री विश्वास सारंगी हो रहे खेल आयोजनों में अपनी बड़ी भागीदारी दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में जहां खेलन को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने में प्रदेश के दिग्गज अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं.

Advertisement

 

30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट

राजधानी भोपाल में 30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुरू हो हरा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 11.00 बजे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और खेलमंत्री विश्वास सारंगे करेंगे। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप में 13 टीमें भागीदारी कर रही हैं। जब​कि 32 टीमें प्लेट ग्रुप में खेलेंगी. प्लेट ग्रुप में कार्पोरेट और डिपार्टमेंट की टीमें होंगी. एलीट ग्रुप में एडिटोरियल से जुड़े प्लेयर ही भागीदारी करेंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे.

 

645 खिलाड़ी करेंगे भागीदारी

टूर्नामेंट में पहला मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से. दोनों मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को मैच समाप्ति पर पुरस्कृत किया जाएगा. ओल्ड कैंपियन के अलावा कुछ मैच फेथ क्रिकेट ग्राउंड और बाबे आली मैदान पर भी खेले जाएंगे. इसमें कुल 43 टीमों के 645 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे,

Advertisements