मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज दौरे पर, 241 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

मऊगंज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मऊगंज जिले पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान वे पर्यटन स्थल बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे तथा देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 241.33 करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.

Advertisement1

करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के 19.45 करोड़ के तीन कार्यों, लोक निर्माण (भवन) के 15.99 करोड़ के दो कार्यों का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा 1.56 करोड़ की लागत से निर्मित मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के भवन तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने गृह निर्माण मंडल के कार्य का लोकार्पण भी करेंगे.

133 करोड़ से अधिक की सड़कों का भूमिपूजन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री 133.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 11 नई सड़कों का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही 50.37 करोड़ रुपये और 18.28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले भवनों तथा एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पशुपालन विभाग के नवीन कार्यालय एवं पॉलीक्लीनिक भवन की आधारशिला रखेंगे.

सड़कों और भवनों से बदलेगा स्वरूप

मुख्यमंत्री जिन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें खर्रा से मऊगंज वाया बेलहा-नानकार-चमड़िया, पर्वा, मगनिया, बैजला, करही, पहरखा, सैलया, पन्नीमार्ग, खटखरी फोरलेन वाईपास, घोरहा से खुजवा-हरूआ, सूजी से अर्जन कहुआ, रघुनाथगंज से मनिकवार वाया पलिया शुकलान, करौदहा, मिसिरगवां, गंगेव-उमरिया-गेरूआरी, देवरा फरेदा से मनिकवार, कोरिगवा अस्पताल से मौलिया नरैनी, डगडौआ एनएच से सतखरा, फुलहा से झूसी तथा देवतालाब नईगढ़ी रोड से गनिगवां तक के मार्ग शामिल हैं.

इसके साथ ही मऊगंज संयुक्त जिला कार्यालय, राजस्व विभाग अधिकारियों के आवास गृह, सर्किट हाउस तथा देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में स्टेडियम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी.

कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व कमिश्नर बीएस जामोद एवं डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंच, ध्वनि व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और वाहनों की पार्किंग संबंधी निर्देश दिए. कमिश्नर ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई और साज-सज्जा के लिए भी अधिकारियों को कहा.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement