Vayam Bharat

रीवा में देर रात पहुंचे मुख्यमंत्री, इन्वेस्टर्स मीट को लेकर की अहम चर्चा

रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल रात अचानक रीवा एयरपोर्ट पहुंच गए. रीवा पहुंचते ही मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 जनवरी 2025 को होने वाले शहडोल क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शहडोल संभाग के उद्यमियों से बातचीत भी की.

Advertisement

शहडोल संभाग में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार उचित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.

सांसद समेत कई विधायक पहुंचे

इस दौरान एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह और कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे.

इसलिए रात 10 बजे पहुंचे सीएम

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में 16 जनवरी को आयोजित हो रहे रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.अब तक तीन लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं.

इनसे करीब 84 हजार रोजगार सृजित होने की उम्मीद है. शहडोल संभाग में अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके हैं. हमारे लिए 10 करोड़ का निवेश प्रस्ताव देने वाला व्यक्ति और एक करोड़ का निवेश प्रस्ताव देने वाला व्यक्ति एक समान हैं.

 

Advertisements