Left Banner
Right Banner

शराबियों पर फिर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री सुक्खू, होटल तक छोड़ने के दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर पर्यटकों और शराब पीने वालों के प्रति नरम रवैया अपनाते नजर आए हैं. शिमला में मंगलवार को शुरू हुए विंटर कार्निवाल के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि नशे में धुत पर्यटकों को जेल में डालने की बजाय प्यार से उनके होटल तक पहुंचाया जाए. यह कार्निवाल 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा, जिसमें लाखों पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश अतिथि देवो भव: की संस्कृति को महत्व देता है. उन्होंने कहा, ‘जो भी पर्यटक झूम जाएं, उन्हें झूमने नहीं देना है. परिवार के साथ आए लोग यदि थोड़ा उत्साह में आ जाते हैं, तो पुलिसकर्मी उन्हें प्यार से उनके होटल तक पहुंचाएं. यह हमारी संस्कृति और मेहमाननवाजी का हिस्सा है.’ मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य में शांति और भाईचारे के माहौल को बनाए रखने की अपील भी की.

पर्यटकों की सुरक्षा पर खास ध्यान

विंटर कार्निवाल के दौरान शिमला में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएं. यह शिमला की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने का एक बड़ा अवसर है.

बीते साल भी दिए थे ऐसे निर्देश

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री सुक्खू ने शराब पीने वालों के लिए नरम रुख दिखाया है. बीते साल भी उन्होंने इसी तरह के निर्देश जारी किए थे. तब उन्होंने पुलिस से कहा था कि नशे में धुत पर्यटकों को गिरफ्तार करने की बजाय उनके ठिकाने तक सुरक्षित पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री के इस रवैये को पर्यटकों के बीच काफी सराहना मिली थी और यह हिमाचल प्रदेश की मेहमाननवाजी का एक अनोखा उदाहरण बना.

 

 

Advertisements
Advertisement