धमतरी: सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे थे. जंहा एकलव्य खेल परिसर में आयोजित स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को कुल दो अरब 68 करोड 30 लाख रूपये के 78 विकास कार्यों की सौगात दी.
साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले में नालंदा परिसर की सौगात भी दी है और पीजी कॉलेज विधि संकाय का भवन और कंडेल में कॉलेज भवन निर्माण की घोषणा की है. जिससे जिलेवासियों में काफी खुशी का माहौल है.
बता दे कि जिले के 9 हजार से ज्यादा लोगों को स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है. जिससे अब सालों से निवासरत लोगों को भू स्वामित्व का अधिकार मिला है. अब स्वामित्व कार्ड के जरिये लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ के साथ बैंकों में भी आसानी से लोन मिल पायेगा. वही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीएम मोदी की गरेंटियो को लागू किया जा रहा है।कहा कि प्रदेश के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है और कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने जो भी वादे किया था सभी वादों को पूरा किया जा रहा है.
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आज प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय धमतरी प्रवास पर रहे. इस दौरान सीएम के आने से पहले पुलिस विभाग की बड़ी चूक सामने आई है. जहां कार्यक्रम स्थल के गेट के बाहर कांग्रेसियों प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय का मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए 8 जनवरी बुधवार दोपहर 3 बजे करीब प्रदर्शन किया है. कांग्रेसियों द्वारा काला झंडा लेकर कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट के बाहर तक पहुंचे थे और नारेबाजी की है. वही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.