Vayam Bharat

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ नवंबर को पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर, प्रशासन अलर्ट

मुज़फ्फरनगर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद मुज़फ्फरनगर आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया गया. जहाँ उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, तथा सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

Advertisement

आपको बता दी की जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में दिनांक 08 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा अधिकारीगण के साथ आज दिनांक 07 नवम्बर को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों, सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया.

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अलाधिकारियो द्वारा तैयारियों की समीक्षा करते हुए, व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये, सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो. आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया.

इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रवि शंकर सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements