Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी में टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत! एएनएम पर लापरवाही का आरोप

लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र के झंडी में ढाई माह के एक बच्चे की टीका लगने के बाद मौत हो गई. परिवार वालों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिवार वालों ने बच्चे का अंतिम संस्कार करा दिया है.

Advertisement

झंडी निवासी बुद्धराम ने बताया कि शनिवार को मूड़ा पीएचसी पर वह अपने ढाई माह के बच्चे को टीका लगवाने गए थे. आरोप है कि वहां मौजूद एएनएम किसी से फोन पर वार्ता कर रही थी और दवा भरकर तीन टीके लगा दिए. आरोप है कि दवा भी अधिक हो गई थी. इसके बाद बच्चे को लेकर घर चले आए.

रात करीब 11 बजे उसकी तबीयत खराब हुई और वह मर गया. उसका पूरा शरीर काला पड़ गया. सूचना पर रविवार को अस्पताल की टीम पहुंची. सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीके रावत ने कहा कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाता, लेकिन परिवार के लोग लोग नहीं माने और अंतिम संस्कार करा दिया.

Advertisements