सिरोही: रेवदर के राजकीय चिकित्सालय से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां गुरूवार को इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. मृतका वरमाण निवासी के रूप में हुई है. बच्ची की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. परिजनों और ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और सवाल खड़े किए. परिजनों का कहना है कि बच्ची को बुखार आने पर वे उसे इलाज के लिए राजकीय अस्पताल लेकर आए थे. लेकिन समय पर उचित उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले की जांच कर दोषी चिकित्सा कम्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इलाज के दौरान चिकित्सा कर्मियों ने गलत इंजेक्शन और ड्रिप (बोतल) चढ़ाई, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. मौके पर एसडीएम राजन लोहिया, डिप्टी मनोज कुमार, तहसीलदार और थाना अधिकारी सीताराम पंवार मौके पर पहुंचे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों से बात चीत की अस्पताल परिसर में घटना के बाद आक्रोश फ़ैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और हालात को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. परिजनों की मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.